बड़ामलहरा एटीएम में लूट करने की योजना बनाने से पहले ही अवैध रिवाल्वर, कट्टा, कारतूस सहित बदमाशो का गिरोह पुलिस गिरफ्त में
छतरपुर(बड़ामलहरा) पुलिस के विशेष अभियान के तहत आज बड़ामलहरा पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाँसिल हुई हैं, पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना पर द्रोणागिरी की पहाड़ी के जंगल से बड़ामलहरा में एटीएम लूट की योजना बनाते हुए बदमास (1) अखिलेश पिता जानकी प्रसाद अहिरवार उम्र 21 साल (2) दीपचन्द्र पिता मिठ्ठन अहिरवार उम्र 21 साल (3) नरेन्द्र पिता प्रेमलाल अहिरवार उम्र 19 साल (4) लखन पिता हरीराम अहिरवार उम्र 19 साल निवासीयान ग्राम पिपराकला थाना भगवां जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया और कब्जे से एक रिवाल्वर एक 315 बोर कट्टा कारतूस दो छुरे एक लोहे का सब्बल व एक मोटर साइकिल बरामद की गई ।आरोपीगणो ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बड़ामलहरा के इंडिया नं. 1 एटीएम लूटने की फिराक में थे पुलिस की सक्रियता के चलते लूट करने से पूर्व बदमाश बड़ामलहरा पुलिस की गिरफ्त में आये।
उक्त बदमाशो को पकड़ने T.I. राकेश साहू, SI एम एम मिश्रा, SI मुकेश शाक्या, ASI मनीराम गौड़, प्र.आर .340 अभिषेक पटेल, आर .361ओमकार पटेल, आर .612 रामकिशोर, आर .243 चन्द्रभान, आर.चालक 861 उदय भान, सैनिक 85 मुन्नीलाल तिवारी, आर .1151 वीरेन्द्र साहू ने अहम भूमिका निभाई हैं आला अधिकारियों ने कार्यवाही की सराहना करते हुए टीम को उचित इनाम की बात कही।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क 9302303212 ( हमे भेजे खबर वट्सअप)