थाना मोतीनगर के नकबजनी के अपराध में क्षेत्र का फरार अपराधी ₹3000 का इनामी निगरानी बदमाश भालू बसोर पुलिस की गिरफ्त में
सागर सिटी–// अपराधों की रोकथाम पर चलाये जा रहें अभियान में मोतीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं जिसमें 3 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्त में है मामला अपराध क्र. 02/19 धारा 457,380 ता.हि. में फरार आदतन अपराधी भालू उर्फ भगवानदास पिता मठौले बसोर उम्र- 30 वर्ष नि. मरघटा के पास स्वीपर कालोनी भगतसिहं वार्ड सागर घटना दिनांक से मामले में फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध थाना मोतीनगर एवं अन्य थाना क्षेत्र में भी कई आपराधिक गतिविधियों के मामले दर्ज हैं साथ ही उक्त बदमाश थाना मोतीनगर का निगरानीशुदा बदमाश है।
थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार एवं उद्दघोषित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत के तहत बनाई गई थाना स्टार की टीम ने 21/09/2020 को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया।
टीम में- थाना मोतीनगर प्रभारी सतीश सिहं, सउनि अजय इक्का, आर. 1275 मुकेश, आर. 274 प्रदीप, आर. 1005 रविन्द्र, आर .574 गौरीशंकर, आर. 752 बृजेन्द्र, आर. 342 प्रदीप दुबे की अहम भूमिका थी।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
₹3 हजार का इनामी निगरानीशुदा बदमाश मोतीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा
KhabarKaAsar.com
Some Other News