मप्र में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि सिंगल क्लिक पर एक साथ पहुँचेगे, मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि..
प्रिय किसान भाईयों/बहनों,
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के खरीफ-2019 के 22 लाख कृषकों को 4688 करोड़ रूपये की दावा राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण web लिंक के माध्यम से दिनांक 18.09.2020 को प्रात: 11:15 बजे से देखा जा सकता है। उपरोक्त कार्यक्रम के लिए http://mp.mygov.in लिंक पर जाकर ” प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ” के पृष्ठ पर ”Register Now” पर क्लिक कर स्वयं का पंजीयन भी कराया जा सकता है। वर्तमान में http://mp.mygov.in लिंक के माध्यम से पंजीयन प्रारंभ है। शीघ्र पंजीयन कराने का आग्रह है।अत: पुन: आग्रह है कि कृषक हितेषी विभिन्न योजनाओं की जानकारी व कार्यक्रम से जीवन्त रूप से जुड़ने हेतु स्वयं का पंजीयन कर उपरोक्त लिंक के माध्यंम से जुड़े।
इसी तारतम्य में सागर जिले में भी कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं