सागर/-पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे महिला संबंधी अपराधों के आरोपियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देशन में थाना नरयावली के अपराध क्रमांक 358/2017 धारा 363, 366, 376 ताहि. 3/4 पाक्सों एक्ट में आरोपी रंजीत पिता ठाकुरदास चढ़ार उम्र 30 साल निवासी ग्राम औरिया थाना जैसीनगर हाल आदमपुर छावनी पठारी (झुग्गी) थाना बिलखिरिया जिला भोपाल करीब 3 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा 3 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, उक्त फरार आरोपी रंजीत चढ़ार को नरयावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली हैं
पुलिस टीम में- निरीक्षक महेंद्र कुमार जगेत थाना प्रभारी,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह लोधी ,प्रआ पूरनलाल आदि लोग थे ।।