जितेंद्र श्रीवास ✍️
नगर पालिका मकरोनिया ने अन्न उत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन
मकरोनिया नगर पालिका द्वारा 16 सितम्बर बुधवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के मुख्य अतिथ्य मकरोनिया नपा की अध्यक्ष श्रीमति सुशीला संतोष रोहित की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योजनांतर्गत अन्न उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में विधायक और नपा अध्यक्ष ने नपा पार्षदों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हितग्राहियों को खादान्न पर्चियों का वितरण कर उन्हें खादान्न उपलब्ध कराकर अन्न उत्सव का शुभारंभ किया। मुख्य नपा अधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत अन्न उत्सव का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें नवीन लाभाथियों को खादान्न एवं खाद्य पात्रता पर्ची प्रदाय की गई है। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष मणिलता बलवंत सिंह, पार्षद अशोक पटेल, राजा रिछारिया, बाबूलाल रोहित, विजय गौतम, रूकमणि गौड़, नरेन्द्र तिवारी, हरलाल साहू, नायव तहसीलदार सोनम पाण्डेय, पूर्व एल्डरमेन सुधा शर्मा, विवेक सक्सेना, मधुकर जाटव, वीरवल कुर्मी, मिहीलाल अहिरवार, अमित रूसल्ला, उपयंत्री बीपी चंदेल, आकाश राठौर सहित नपा कर्मचारी उपस्थित थे।