सागर/भोपाल// लोकत्रांतिक समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों रघु ठाकुर ने कहा कि कृषि से जुड़े तीन नव निर्मित कानूनों का सभी जगह किसान विरोध कर रहे हैं। यह विरोध उचित है क्योंकि किसानो को सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य को देने की बाध्यता और षड्यंत्र पर दण्ड का प्रावधान इन कानूनों में नहीं है। सरकार की ज़ुबानी घोषणा में अब किसानों को विश्वास नहीं रहा किसानों ने 25 सितम्बर को रास्ता रोकने की घोषणा की है। यह किसान की मजबूरी है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी की देश की सभी शाखाएँ किसानों के आंदोलन में सहभागी बनेंगी तथा किसानों की मांगों के समर्थन में जिला व तहसील स्तर पर शांति पूर्ण सविनय अवज्ञा धरना प्रदर्शन आदि आयोजित करेंगी।
किसानों की समस्याओं के लिए राजनीति जिम्मेदार है तथा बदलाव भी बगेर राजनीति के नहीं हो सकता रघु ठाकुर ने अपने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से अपील की हैं कि सभी कार्यक्रम पार्टी मंच पर ही किये जायें
ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क 9302303212