सागर// कल जैसीनगर में मुख्यमंत्री की अंतोगत सभा हो गयी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कई घोषणाएं भी की और शिलान्यास भी व्यवस्था चाकचौबंद दिखी सारे जिले का शासकीय अमला मय आला अधिकारियों के तैनात दिखा और भीड़ भी बढ़ाता दिखा खैर हम बात करते हैं बीजेपी के प्रत्याशी गैर विधायक मंत्री गोंविद राजपूत की जो लगातार 3,4 माह से चुनाव प्रचार में लगे हैं वहीं काँग्रेस से तय मानी जाने वाली पूर्व विधायक सुरखी पारुल साहू ने कुछ दिन पहले ही चुनावी प्रचार शुरू किया हैं उनके साथ लोगों की अच्छी खासी भीड़ चल रही हैं ख़बर हैं कि महिलाओं का ख़ासा सपोर्ट मिल रहा हैं पारुल को, हम बात करें कल मुख्यमंत्री की जैसीनगर सभा की सूत्र बताते हैं कि लोग बगैर मास्क के नजर आए तो एक व्यक्ति ने पारुल साहू काँग्रेस के छपे मास्क लोगो को सभा स्थल के बाहर बाटे लोगो ने भी लाइन लगा कर मास्क लिए फिर क्या था बीजेपी की सभा में काँग्रेस के मास्क पहने लोग पहुच गए किसी बीजेपी नेता ने ये सब देख आननफानन में मास्क को उल्टा पहनने का फरमान जारी कर दिया लोगो का क्या उन्होंने मास्क उल्टा कर दिया जिससे पिक्चर कुछ हद तक छिप गयी पर इससे तय हो गया कि बीजेपी के आयोजनों में पारुल साहू ने किस कदर सेंधमारी कर दी और आने भी क़यास लगाए जा रहें हैं कि यह क्रम जारी रहेगा,बहरहाल सुरखी की जनता के लिए दोनो प्रत्याशी नए नही हैं पर पार्टियां बदली हैं और जनता दोनों की कार्यप्रणाली से वाकिफ़ हैं अब देखना यह होगा कि किसके किले में सेंधमारी होगी और किसका परचम लहरायेगा।
गजेंद्र ठाकुर 9302303212