दूसरे दिन मिला एनीकट डैम मै डूबा युवक
सागर जिले के राहतगढ़ नगर की बीना नदी सोमवार को छीर खेडा ओर राहतगढ़ के बीच बने एनीकट डैम मै आमिर पिता शहजाद उम्र 16 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 करीब 11 बजे अपने भैंस चराने छीरखेडा जा रहा था तभी डैम को पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह डैम में डूब गया जिसे एनडीआरएफ टीम ओर स्थानीय गोताखोर की टीम देर शाम तक खोजती रही लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण युवक का कोई पता नहीं चल सका आज सुबह करीब 8.30 के लगभग उसी जगह परिजनो को युवक का शव मिला पुलिस ने पंचनामा बनकर बाडी को पीएम के बाद मर्ग कायम किया