सागर//आज दिनांक 28.09.2020 को आबकारी विभाग वृत्त -आंतरिक के थाना सानौधा के शाहपुर में मुखबिर की सटीक सूचना पर वृत आंतरिक प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी द्वारा एक रिहायशी मकान से दविश देते हुए 100 पेटी देशी मदिरा मसाला जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)34(2)के तहत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि माननीय कलेक्टर महोदय , सागर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी , जिला सागर के मार्गदर्शन में कार्यवाही लगातार जारी हैं जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 500000/–रूपये है। उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी द्वारा की गई ।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मंजूषा सोनी, कु रोशनी उरेती एवं आबकारी मुख्य आरक्षक एस पी साकेत मौजूद थे
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

