विकास सेन की रिपोर्ट✍️
सागर// बांदरी थाना के रजवास चौकी अंतर्गत आज दोपहर पाली सागोनी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, हादसे में ट्रक पुलिया में जा गिरा जिससे ट्रक चालक की मौके पर हुई मौत।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uQdYyVtoVH0[/embedyt]
ट्रक सवार एक अन्य व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। ट्रक चालक मेघराज यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 30 वर्ष सागोनी ग्राम का रहने वाला था जो कि ट्रक को रायपुर से लेकर आ रहा था मृतक ट्रक को लेकर अपने ग्राम सागोनी जा रहा था रास्ते में पढ़ने वाले नाले पर अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिया में जा गिरा पुलिया मैप पानी काफी अधिक मात्रा में होने के कारण वह ट्रक से बाहर नहीं निकल सका जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई और ट्रक में सवार अन्य एक व्यक्ति को पुलिस ओर स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़ी मसक्कत के बाद निकाला ।