सागर/सिटी-कोरोना पाॅजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात राजेश कुमार जैन के घर से चक्रेश जैन के घर तक, शुक्ला गली, शास्त्री वार्ड, थाना मोतीनगर, डॉक्टर सुभाष सिंघाईके मकान से राधाबल्लभ सोनी के मकान तक कोतवाली मेन रोड चकरा घाट वार्ड थाना कोतवाली, सुलोचना जैन के मकान से जैन मंदिर तक पीपल वाली गली गांधी चैक वार्ड थाना कोतवाली, तुलसी खटीक के मकान से मुन्ना लाल नालवांशी के मकान तक पुरानी सब्जी मंडी कटरा वार्ड थाना कोतवाली, खुशी इलेक्ट्रिक वर्क शॉप से आलोक जैन के घर तक कदंब पार्क वैशाली नगर शिवाजी वार्ड थाना गोपालगंज सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।

