सानोधा थाना के ग्यारह पुलिस कर्मी की डाली गैरहाजरी कुछ के हुए आज तबादले
सागर/पससोरिया – सानौधा पुलिस थाने में बीती रात रहली एसडीओपी अनुराग पाण्डे ने थाने का निरीक्षण किया जहाँ थाने में ग्यारह पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले जिनकी गैरहाजरी डाली गई।वही पुलिस कर्मी आज अपनी वापसी कराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सागर के चक्कर लगाते दिखे। वही इसमें से कई पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर के अपने निवास मकरोनिया,बहेरिया,सागर गये थे।सूत्रो की माने तो थाना सानौधा में पुलिस कर्मियो को रहने के लिये क्वाटर नही बने है।वही थाना सानौधा में अक्सर जहरीले जीव जतुंओ का डेरा बना रहता है।वही टीआई के निवास में दो काले नागो का डेरा रहता है।थाना सानौधा बेवस नदी किनारे बना है।और यही पर एक प्राचीन शिव जी का मदिंर भी है। यह थाना कई बार प्रयास करने के बाद भी कोई भी अधिकारी हटा नही पाया है।और फिर प्रशासन ने हार मान कर पुराने क्वाटर तोड़ कर नये थाने का निर्माण कराया जो कि निर्माणाधीन है और कार्य जारी है। वही ख़बर हैं कि पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा रविवार की शाम को सानौधा के अनुउस्थित नौ पुलिस कर्मियों के ट्रॉसपर कर दिये।जिसमें एएसआई बी पी अहिरवार को सुरखी,दयाशकंर श्रीवास्तव प्रधान आरक्षक को रक्षित केन्द्र,डेलन सिंह को चौकी बरोदिया थाना मालथौन,रामबाबू तिवारी को रक्षित केन्द्र,आरक्षक अखिलेश साहू को थाना राहतगढ़,रमेश सेन थाना राहतगढ़,लीलाधर को थाना खुरई शहर,अजय रजक को थाना खुरई ग्रामीण,देवेन्द्र अहिरवार को थाना मोतीनगर किये गये।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
- 21 / 11 : डॉ हरिसिंह गौर की 155 वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
- 21 / 11 : उज्जैन में साकार होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेडिसिटी की परिकल्पना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 21 / 11 : जाति सूचक शब्दो से अपमान करने एवं महिलाओं से अभ्रद व्यवहार करने पर छात्रावास अधीक्षक को किया निलंबित
9 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी से अनुपस्थिति पर एसपी की सख्त कार्यवाही
KhabarKaAsar.com
Some Other News