सेल्फ फ़ोटो मीटर रीडिंग के लिए 10 से 15 तारीख निर्धारित/करें आसानी से स्वयं रीडिंग- सागर

0
169

सागर जिला हेतु सेल्फ फ़ोटो मीटर रीडिंग हेतु 10 से 15 तारीख निर्धारित की गई है।

स्वतः मीटर की फ़ोटो द्वारा रीडिंग कोई भी उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन पर goole play store से स्मार्ट बिजली एप्प डाउन लोड कर मीटर रीडिंग ऑप्शन पर जाकर 10 अंको का आई वी आर एस नंबर जो कि बिजली बिल पर सबसे ऊपर बांये तरफ अंकित रहता है को डालकर , गेस्ट यूजर पर किलिक कर व्यू पर क्लिक कर रीडिंग ,जो कि Kwh में प्रदर्शित होती है कि फ़ोटो लेकर ,रीडिंग टाइप कर स्वयं ले सकता है।
आप बिल पर पूर्व से अंकित अपना मोबाइल नंबर भी बदल सकते है। यदि मीटर बदल गया है तो बदले हुए मीटर का नंबर भी बदल सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here