उफनती नदी में 6 लोग टापू पर फसे थे रेस्क्यू टीम ने बचाया

0
92

सागर जिला कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई की थाना राहतगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचमाडा बाफना नदी में 6 लोग टापू पर फंसे हुए हैं उनके बचाव एवं सर्चिंग कार्य हेतु प्लाटून कमांडर मयंक सेन के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम के जवानो द्वारा सावधानी पूर्वक रेस्क्यू कार्य करके सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है । विदित है कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07582-224822 एवं मोबाइल नंबर 7587974501 जारी किया गया है । जिस पर बाढ़, अतिवृष्टि या नुकसानी संबंधी जानकारी कोई भी प्रभावित व्यक्ति दर्ज करा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here