BMC के कोविड वार्ड में मना रक्षाबंधन स्टाफ नर्स यशोदा पहुची मरीजों के बीच इस तरह

0
315
कोविड वार्ड में मना रक्षाबंधन स्टाफ नर्स पहुची रखी बांधने

सागर//आज रक्षाबंधन हैं और बहिन भाई के लिए राखी बांधकर तिलक लगती हैं, कोरोना काल मे सारे तीज त्यौहार फीके होते जा रहें हैं और कोरोना वायरल के चलते भर्ती मरीज तो सब से अलग थलक हैं लेकिन बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड की आज की तस्वीर अलग ही दिखी वहां भी रक्षाबंधन पर्व मनाया गया और स्टाफ नर्स यशोदा रजक जब वार्ड में राखी की थाली लेकर पहुँची तो सब मरीजों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी यशोदा ने एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को राखी बांधी और तिलक लगाकर मिठाई खिलाई यह सब संभव हो पाया हैं डॉ अभय टिर्की और डॉ मनीष जैन,डॉ उमेश पटेल के प्रयासों से ..डॉ अभय टिर्की से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगो ने यह कल ही प्लान कर लिया था स्टाफ़ नर्स यशोदा ने PPE किट पहिनकर आज कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई आज मरीजों को त्यौहार में बनने वाले पकवान भी खिलाये गए हम लोगो का प्रयास रहा कि घर जैसा माहौल दे ।।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here