छतरपुर (मप्र)– एक करोड़ की फिरौती मांगने बाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में, भास्कर तिवारी और उनके परिजनों से ली हुई फिरौती में सोने, चांदी के आभूषण भी आरोपी किशन अहिवार के घर से माधव मिश्रा ने पुलिस को सौपे, अपहृत किशन ने अपने घर मे मटकी में भरकर जमीन में गाड़ रखे थे, फ़िरोती मिलने बाद मुक्त हो गया था 6 साल का अभिन्न तिवारी, पुलिस दवाव में खोप तालाब छिपने पहुँचे अपहरणकर्ताओं को माधव मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ पकड़ा, पुलिस के हवाले किया,तालाब के पास पड़ी किस्ती में छिपे मिले अपहृत, पूरी रात अपहृतकर्ताओं के घर और ठिकानों पर ढूढ़ती रही पुलिस, पुलिस रात में बच्चे अभिन्न तिवारी को अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराने का कर रही दावा, एक आरोपी अब भी फरार, पुलिस के खुफिया तंत्र पर उठ रहे सवाल, फिरौती में आभूषण लेने के बाद ही छूटा अभिन्न तिवारी, खोप में सिविल लाइन थाना इलाके के नर्सिंगढ़ मंदिर के पीछे रहते है अभिन्न तिवारी के परिजन
छतरपुर प्रतिनिधि-खबर का असर डॉट कॉम