जुआरी गिरफ्तार
सागर//थाना देवरी अंतर्गत काली पहाड़ी भटार डोंगर सलैया स्थित जंगल में जुआ खेलते हुए आरोपी कमलेश्वर कम्मू कोरी ,आशीष ताम्रकार, विपिन सेन, योगेश उर्फ बंटू ,प्रदुमन ताम्रकार एवं राम मिश्रा को कल देर रात दिनांक 2/8/ 20 20 को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 52 ताश पत्ते नगदी 5460 तथा घटनास्थल से 4 मोटरसाइकिले एवं 6 मोबाइल कुल मशरूका कीमती ₹1,10,460 का जप्त किया गया है आरोपियों के विरुद्ध धारा छे 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है उपरोक्त कार्यवाही एसडीओपी महोदय देवरी तथा थाना प्रभारी देवरी के निर्देशन में उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा आरक्षक राजेंद्र रावत आरक्षक राजीव तोमर आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर आरक्षक नर्सिंग आरक्षक अरविंद के साथ मौके पर दबिश देकर कार्यवाही की गई है
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
जुआ खलेते पकड़ा पुलिस ने देर रात की कार्यवाही
KhabarKaAsar.com
Some Other News