जुआ खलेते पकड़ा पुलिस ने देर रात की कार्यवाही

0
150

जुआरी गिरफ्तार
सागर//थाना देवरी अंतर्गत काली पहाड़ी भटार डोंगर सलैया स्थित जंगल में जुआ खेलते हुए आरोपी कमलेश्वर कम्मू कोरी ,आशीष ताम्रकार, विपिन सेन, योगेश उर्फ बंटू ,प्रदुमन ताम्रकार एवं राम मिश्रा को कल देर रात दिनांक 2/8/ 20 20 को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से 52 ताश पत्ते नगदी 5460 तथा घटनास्थल से 4 मोटरसाइकिले एवं 6 मोबाइल कुल मशरूका कीमती ₹1,10,460 का जप्त किया गया है आरोपियों के विरुद्ध धारा छे 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है उपरोक्त कार्यवाही एसडीओपी महोदय देवरी तथा थाना प्रभारी देवरी के निर्देशन में उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा आरक्षक राजेंद्र रावत आरक्षक राजीव तोमर आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर आरक्षक नर्सिंग आरक्षक अरविंद के साथ मौके पर दबिश देकर कार्यवाही की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here