लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को सागर पुलिस ने इस तरह पकड़ा
सागर-सिटी//लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को सागर की गोपालगंज पुलिस ने पकड़ा पुलिस अक्षीक्षक अतुल सिंह के निर्देशानुसार व अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया,नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज के अप. क्र. 305/20 धारा 420,34 ipc के मुख्य आरोपी 258000/रु की ठगी करने वाले हरिशंकर पिता रामा प्रसाद कुर्मी उम्र 43 साल निवासी ग्राम चनौआ थाना गढ़ाकोटा को गोपालगंज पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 1/7/20 को फरियादी शक्कर व्यापारी अजय कुमार जैन निवासी तिलीवार्ड सागर से हरिशंकर कुर्मी ने सौरभ जैन बनकर फर्जी मोबाइल नम्बर से बात की व सस्ते रेट में 80 कुन्टल शक्कर का ₹258000/ में सौदा किया और कहा कि शक्कर का ट्रक लोड होकर निकल गया है तथा राजेश जैन को बताया कि मनोज किराना स्टोर वाले राजेश जैन उसके परिचित है वहाँ रुपया दे देना तथा मनोज किराना वाले राजेश जैन से कहा कि अजय जैन उसके परिचित है वह शक्कर के पैसे देगें उन्हें रख लेना इस प्रकार दोनों से मोबाइल पर बात कर अपने झांसे में लिया और दिनांक 1/7/20 को अजय कुमार जैन ने 258000/रु मनोज किराना स्टोर पर रख दिये जिसे हरिशंकर कुर्मी ने अपने साथी अनुरुद्ध पिता मुन्ना खेहुरिया 22 साल निवासी ग्राम हनौता को मनोज किराना स्टोर मेडीकल के सामने मोटर साइकल से भेजा व पूरे पैर लेकर गायब हो गये व मोबाइल बंद कर लिये।
कुमार जैन की शिकायत पर थाना प्रभारी गोपालगंज प्रशांत मिश्रा ने उ.नि. संजय ऋषीश्वर व उनकी टीम को जाँच में लगाया दौराने जाँच मोबाइल नंबर मालिक फर्जी पाये गये, नम्बरो की सी.डी.आर. निकाली गई। सी.डी.आर, टावर लोकेशन व मुखविरों की मदद से टीम को सफलता मिली व आरोपीगणों हरिशंकर कुर्मी व अनुरुद्ध खेहुरिया को गिरफ्तार किया गया । अनुरुद्ध खेहुरिया ने बताया कि ₹10,000/ के लालच में हरिशंकर कुर्मी के कहने पर मनोज किराना दुकान से उसने रुपये उठाये। अनुरुद्ध खेहुरिया से 02 मोबाइल व पेशन प्रों मोटर साइकल जप्त कर जेल भेजा गया व आरोपी हरिशंकर कुर्मी का पुलिस रिमांड लिया गया व पूछताछ के बाद उससे एक लाख रुपये नगद व एक हीरो होण्डा सी.डी. मोटर साइकल जप्त की गई है। आरोपी हरिशंकर कुर्मी ने पूछताछ में बताया कि सानौधा थाना क्षेत्र में.भी करीब 08 माह पहले उसने 70,000/रु की ठगी की थी, जिसकी सूचना सामौधा थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए दे दी गई है।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212