पुलिस ने इन 11 जुआरियो की निकाली बारात ₹34500 जप्त कर की कार्यवाही

पुलिस ने 11 जुआरियो के विरूद्ध 34500 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई
बीना(सागर)- पुलिस ने बताया दिनांक 23.08.2020 को बम्होरी प्रायमरी स्कूल के पीछे ग्राम बारधा मे रेड कर 1.पवन पिता कुन्जीलाल खटीक उम्र 45 साल नि० शिववार्ड बीना 2.कुलदीप पिता नत्थूलाल कोरी उम्र 29 साल नि0 प्रताप वार्ड बीना 3.सूरज पिता गुलाब सिंह यादव उम्र 50 साल नि0 नानक वार्ड बीना 4. राजकपूर पिता हीरालाल राय उम्र 38 साल नि0 शास्त्री वार्ड बीना 5.बाबूलाल पिता बलराम साहू उम्र 23 साल नि0 प्रताप वार्ड बीना 6.परमानंद पिता बलराम साहू उग्र 48 साल नि0 राजीव गांधी वार्ड बीना 7.ओमप्रकाश पिता दौलतराम लालवानी उन 50 साल नि० पाठक वार्ड बीना 8.मनीष पिता रमेश गांचले उम्र 35 साल नि० राजीव गांधी वार्ड बीना 9. महेन्द्र पिता घनश्याम खटीक उम्र 47 साल नि0 शिव वार्ड बीना 10.बुन्देल पिता दशरथ यादव उम्र 39 साल नि0 कटरा वार्ड बीना 11.नितिन पिता रमेश प्रसाद करोसिया उम्र 32, साल नि0 राजीव गांधी वार्ड बीना को ताश से हारजीत का जुआ खेलते पाये जाने पर जुआरियो से कुल राशि 34500 रूपये तथा 52 ताश पत्ते जप्त किये गये। आरोपियो के विरुध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया,, ज्ञात हो पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के निर्देशन मे अवैध जुआ शराब,सटटा,जुआ के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत इस तरह की कार्यवाही में तेजी आई है जुआ रेड कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर,पीएसआई लखन डाबर, आर 1035 दीपेन्द्र मौर्य,आर 1552 रनवीर सिंह गुर्जर,आर 1641 सोमवीर आर 1593 मोहित कुमार,आर 1560 रतन जाटव,आर 293 गौरव मीण आर 1667 रवि भदौरिया,आर 775 संतोष तिवारी की जॉइंट टीम बनाई गई थी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top