होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नेशनल लेवल पर सागर का हुआ नाम/हथकरघा दिवस पर ‘माय हेन्डलूम पोर्टल‘ लॉन्च

हथकरघा दिवस पर ‘‘माय हेन्डलूम पोर्टल‘‘ किया गया लॉन्च मप्र//राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह पर 7 अगस्त शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

हथकरघा दिवस पर ‘‘माय हेन्डलूम पोर्टल‘‘ किया गया लॉन्च

मप्र//राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह पर 7 अगस्त शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, आई.ए.एस रवि कपूर की उपस्थिति में सागर जिले के शीतल हथकरघा के बुनकरों ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया। उल्लेखनीय है कि, वीसी हेतु मध्यप्रदेश के सागर जिले के शीतल हथकरघा सेंटर को नोमिनेट किया गया था।
श्रीमति स्मृति ईरानी ने कहा कि, हथकरघा उद्योग ने देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में अति महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्तमान समय में आवश्यक है कि, हथकरघा के बारे में जागरूकता उत्पन्न की जाए। हथकरघा को बढ़ावा देने के साथ ही बुनकरों की आय और उनके गौरव में वृद्धि करना भी आवश्यक है। श्रीमती ईरानी ने हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘ माय हेन्डलूम पोर्टल ‘‘ को लांच किया। उल्लेखनीय है कि, इस पोर्टल के माध्यम से योजनाओं और प्रदर्शनियों की जानकारी मिलती रहेगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इंडियन फेयर एग्जीविशन का उद्घाटन भी किया। जिससे हेन्डलूम के वस्त्रों को राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म बेचने का अवसर मिलेगा।

RNVLive