हत्या कर रेलवे ट्रेक पर डाल दी थी लाश पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EeSsrXzolaA[/embedyt]
सागर// मामला दिनांक 20/08/20 को थाना सानौधा की चौकी शाहपुर क्षेत्रांतर्गत गेट क्र 40 टडा तिराहा गनेशगंज शाहपुर का जब एक अज्ञात व्यक्ति के रेल पटरी के किनारे शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली, इसी दौरान रेवाराम पिता कनई उर्फ कन्हैया लाल आदिवासी उम्र 39 साल नि0 गणेशगंज द्वारा सूचना दी गई कि उक्त शव हल्ले भाई उर्फ कीरत लोधी उम्र करीब 45 साल नि0 गणेशगंज का है जो उसके चाचा है परंतु ट्रेन एक्सीडेन्ट के कारण मृत्यु होने का संदेह प्रतीत हो रहा है।
सूचना पर चौकी शाहपुर मे मर्ग क्र 0/20 धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर जॉच मे लेकर चौकी प्रभारी शाहपुर उनि रविभूषण पाठक हमराही स्टॉफ के घटना स्थल पहुंचे जो घटना स्थल निरीक्षण के दौरान घटना पर संदेह होने से इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, अनविभागीय अधिकारी रहली श्री अनुराग पाण्डे, एफएसएल अधिकारी पंकज पाटीदार एवं डॉग स्कॉड द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया बारीकी से जाँच में पता लगा कि हादसा नही यह प्रथम दृष्टिकोण से हत्या प्रतीत हुई हत्या के साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतक हल्ले भाई को पटरी पर लिटाकर ट्रेन हादसा बनाने का प्रयास किया गया था जिस पर थाना सानौधा मे धारा 302,201,ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना स्थल का उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेजं रविशंकर डेहरिया द्वारा भी निरीक्षण किया जाकर विवेचना टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा अज्ञात आरोपियो के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹10000 का नगद इनाम उदघोषित किया जाकर एक विशेष टीम गठित की गई जिसने आस पास निवास करने वालों,मृतक के साथ उठने-बैठने वालों और मरने वाले के साथ हुई छोटी से छोटी झडप करने वाले व्यक्तियों से सघन पूंछतांछ की गई इसी क्रम मे पुलिस को पता लगा की गुइँडा उर्फ देवी सिंह पिता अमोल सिंह लोधी का वादविवाद मृतक हल्ले भाई एवं इसके साथी किशन यादव के साथ घटना दिनांक की शाम को हुआ था और यह रात में इन लोगों को ढूंढता देखा गया था जिस पर इससे पूंछतांछ की गई जिसने प्रारंभिक पूछतांछ मे घटना से इन्कार किया पंरतु सख़्ती से पूछतांछ पर घटना स्वीकार करते हुये बताया गया कि मृतक हल्ले भाई व किशन यादव इसे बेवजह कहीं पर भी गाली गलौच करने लगता था मना करने पर और अधिक गाली गलौच करता था जिससे इसके अंदर
बदला लेने की भावना पैदा हो गई एवं घटना दिनांक कि शाम हो हुये झगड़े के बाद इसके द्वारा अपने साथी गौतम पिता बुद्धे अहिरवार 50 साल नि0 गनेशगंज को बताई गई तो इसी प्रकार गाली गलौच एवं वातावरण की बात उसके द्वारा भी बताई गई और दोनो को निपटाने की योजना बनाई एवं इनके द्वारा रात्रि करीब 11 बजे मृतक के उठने बैठने के स्थान यात्री प्रतीक्षालय टडा तिराहा गनेशगंज शाहपुर पहुंचकर प्रतीक्षालय की पट्टी पर सोते हुये हल्ले भाई को लोहे की रेलवे में प्रयुक्त टाईपास से गुइँडा ने सिर में चोट पहुचाई जिससे वह उठ गया तब उसे गुडडा ने पुन टाइपर मारा एवं इसी बीच गौतम ने लाठी से 2 बार चोट पहुचाई एवं घटना को छिपाने के उद्देश्य से शव उठाकर रेलवे पटरी पर शिप्ट कर दिया
इसके उपरांत पुलिस द्वारा घटना का रीक्रियेशन घटना स्थल पर जाकर कराया गया एवं घटना से जुड़े अन्य भौतिक साक्ष्यों की जप्ती की गई। आरोपियो द्वारा घटना में संलिप्त होने के स्पष्ट साक्ष्य प्राप्त होने पर व घटना का स्वरूप स्पष्ट होने उपरांत दिनांक 27/08/20 को
आरोपियो की गिरप्तारी की गई।
जाँच टीम में उप पुलिस अधीक्षक अभिनव मिश्रा, निरी0 चंदन सिंह परिहार थाना प्रभारी सानौधा, उनि रवि भूषण पाठक चौकी प्रभारी शाहपुर, सउनि हरिशंकर तिवारी चौकी शाहपुर, प्रआर0 करन सिंह, आर0 जगदीश, रेवाराम, लकी, गजेन्द्र, पुष्पेन्द्र की महत्वूपर्ण भूमिका रही। जो टीम को पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा पुरुष्क़त किया जायेगा।