होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मप्र-विधायको ने की माँग पुलिसकर्मियों के मानदेय बढाने पर विचार !

पुलिसकर्मियों के मानदेय बढाने पर विचार ! विधायक कर रहे पुलिसकर्मियों के मानदेय बढाने की मांग भोपाल- पुलिसकर्मियों से 24 में से ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

पुलिसकर्मियों के मानदेय बढाने पर विचार ! विधायक कर रहे पुलिसकर्मियों के मानदेय बढाने की मांग

भोपाल- पुलिसकर्मियों से 24 में से लगभग 22 घँटे तक काम लिया जाता है। लेकिन जो जवान सर्दी गर्मी धूप बारिश में चोक चौराहों पर खड़े होकर व्यवस्था बनाते है। सरकार के फरमानों को पूरा करवाते है उनका मानदेय है महज 1900 रुपए।
लंबे समय से आरक्षक वर्ग 1900 से 2400 ग्रेड पे की मांग कर रहा है। लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय कभी कुछ नही मिला कोरोना काल मे 24-24 घँटे ड्यूटी करने वाले जवानों पर कुछ विधायकों का ध्यान गया और उन्होंने सरकार से आरक्षकों का पे ग्रेड बढाने की मांग की है।जिसमे सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत (गुड्डू), आलोट विधायक मनोज चावला, राजगढ़ विधायक बापूसिंह तंवर, पन्ना जिले के गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी ने आरक्षकों के मानदेय बढाने की मांग की है।

RNVLive