नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मृतक धनप्रसाद की पत्नी को सौंपा ₹2 लाख की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र
सागर– अम्बेडकर वार्ड निवासी धनप्रसाद अहिरवार को असामाजिक तत्वों द्वारा जलाकर मार डालने के प्रकरण में मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार 30 अगस्त को मृतक धनराज की पत्नी को ₹2 लाख का स्वीकृति-पत्र प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व मृतक के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रूपए प्रदान किए जा चुके हैं। जिसमें उक्त राशि का 75 प्रतिशत मृतक की धर्मपत्नी पूजा अहिरवार को एवं 25 प्रतिशत मृतक के पिता निजाम अहिरवार को दिया गया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मृतक धनराज की धर्मपत्नी पूजा अहिरवार को शासकीय नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है।
क्या था मामला-14 जनवरी को सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि धर्मश्री क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। गंभीर रूप से झुलसे युवक को ईलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां से उसे भोपाल भेज दिया गया था। इसके बाद 21 जनवरी की रात को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां धन प्रदास की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी
सहायता राशि स्वीकृत कराने पर पार्षद वृन्दावन अहिरवार, पार्षद चेतराम अहिरवार, पार्षद श्रीमती पुष्पा अहिरवार, रामू ठेकेदार, के के अहिरवार, नरेन्द्र अहिरवार, भूपेन्द्र अहिरवार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।