अपराधों के नियंत्रण में हो मीडिया की अहम भूमिका- पुलिस अधीक्षक सागर,जिला लोक अभियोजन सागर द्वारा आयोजित की गयी कार्यशाला
सागर(मप्र)-//मध्य प्रदेश लोक अभियोजन के संचालक/महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर मीडिया एवं अभियोजन के मध्य समन्वय हेतु आज दिनांक 08.08.2020 को पुलिस कंट्रोल रूम सागर में ‘‘न्यायालयीन समाचारों में पुलिस, मीडिया एवं समाज‘‘ की भूमिका विषय पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कुमार कटारे, अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, अति. पुलिस अधीक्षक (बीना) विक्रम सिंह, संभागीय पीआरओ (अभियोजन) अमित कुमार जैन, जन-संपर्क विभाग से अधिकारी सौम्या जैन और मनोज नेमा एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे कार्यशाला में मुख्यवक्ता डाॅ. ललित मोहन (विभाग अध्यक्ष एवं डीन संगीत एवं पत्रकारिता विभाग, डाॅ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर) ने बताया कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जिसका समाज पर अत्याधिक प्रभाव पडता है। डाॅ. ललित मोहन द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकारिता का महत्व एवं समाज पर पडने वाले प्रभाव के विषयों पर बारीकी से बतलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा बताया गया कि प्रेस समाज का दर्पण होता है, जो समाज में घटित होने वाली घटनाओं को सबके सामने प्रस्तुत करता है। उन्होने अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कहा कि अपराधों की न्यूज कवरेज के सम्बंध में मीडिया की भूमिका सकारात्मक होनी चाहिए, जिससे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके और समाज मे एक संदेश भी जाये। उप-संचालक (अभियोजन) अनिल कुमार कटारे द्वारा कार्यशाला के आयोजन एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला का संचालन अमित जैन सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में सागर जिला में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये।
गजेंद्र ठाकुर-9302303212