ओबीसी आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने किया इस तरह पाखंड मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लगाए आरोप

0
106

ओबीसी आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने किया पाखंड-भूपेन्द्र सिंह

सागर। कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने काँग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहाँ हैं कि जिस तरह से कांग्रेस ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया, युवाओं को धोखा दिया उसी तरह से ओबीसी आरक्षण के नाम पर ओबीसी वर्ग को धोखा देने का काम कांग्रेस ने किया।
हाईकोर्ट में कांग्रेस सरकार के द्वारा जानबूझकर लापरवाही की गई, कांग्रेस सरकार ने स्वयं हाईकोर्ट में विषय गंभीरता से न लेते हुए व घोर लापरवाही करते हुए 8 महीने तक कोई भी जवाब हाईकोर्ट में नहीं दिया।
भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ओबीसी आरक्षण को गंभीरता से लिया व कोरोना काल में भी सरकार के द्वारा उच्च न्यायालय में स्टे समाप्त हो इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए गये।
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने इसे विशेष प्रकरण मानते हुए यह निश्चित किया है कि आगामी 18 अगस्त को उच्च न्यायालय में ओबीसी आरक्षण का पक्ष रखने के लिए महाधिवक्ता श्री पुरूषेन्द्र कौरव एवं महा न्यायभिकर्ता तुषार मेहता उपस्थित रहेंगे।
भाजपा की सरकार ओबीसी को 27% आरक्षण मिले इस पर पूरी ताकत से उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी तथा इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान प्रतिबद्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here