जोखिमों के बीच कंटेनमेंट क्षेत्र की गलियों से इस तरह डोर-टू-डोर लिया जा रहा कचरा

0
86

जोखिमों के बीच कंटेनमेंट क्षेत्र की गलियों से डोर-टू-डोर एकत्रित किया जा रहा कचरा

सागर(सिटी)–कंटेंनमेंट क्षेत्रों में आज गुरूवार को नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों की तंग गलियों से डोर-टू-डोर कचरा एकत्र किया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों द्वारा जहां कचरा गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी वहां कंटेनर लेकर प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित किया। कचरा गाड़ियों द्वारा स्पीकर के माध्यम से कचरा एकत्रित करने के लिए प्रसारित किया गया। नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार ने बताया कि क्षेत्र में कचरा कलेक्शन के पश्चात सैनिटाइजेशन कराया गया एवं दवा का छिड़काव किया गया जो प्रतिदिन जारी रहेगा।

Previous articleकलेक्टर और एसपी ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
Next article
khabarkaasar
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here