सागर–//आज दिनांक 9,8, 2020 को AIRF और WCRU के आवाहन पर सागर ब्रांच ने निजीकरण के विरोध में प्लेटफार्म नंबर एक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया इसमें भारी संख्या में रेलवे के कर्मचारी उपस्थित रहे एवं साथियों ने अपने विचार रखे शाखा सचिव कामरेड नवीन तिवारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा निजीकरण का असर रेल कर्मचारियों से ज्यादा भारत की जनता पर पड़ेगा और जनता विरोधी बताया कामरेड मनोज पांडे जी ने एनपीएस के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि आज वर्तमान में जो कर्मचारी एनपीएस के तहत रिटायर हो रहे हैं उन्हें पेंशन के रूप में मात्र हजार से 15 सो रुपए ही मिल रहे हैं इतनी महंगाई में लोगों को घर चलाना संभव नहीं है सागर शाखा अध्यक्ष कामरेड अनिल यादव ने कहा कि वर्तमान समय में वर्तमान समय में आंदोलन रेल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को समझाना होगा कि निजी करण के क्या दुष्परिणाम है मंडल उपाध्यक्ष कामरेड महेंद्र कुर्मी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रेलवे काफी नाजुक दौर से गुजर रही है इस समय सभी रेल कर्मचारियों को संगठित होकर एकता का परिचय देना होगा हमारे कामरेड राजेश पटेल ने विरोध प्रदर्शन में उपस्थित सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया सभा में उपस्थित कामरेड प्रमोद कौराव रामस्वरूप यादव गिरेंद्र सिंह लोधी अमित सेन जीवन पटेल अरविंद यादव भीम सिंह मनोज पटेल मनोज प्रजापति उमेश यादव साहब सिंह बुंदेला एस के मिश्रा आदि बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे
ख़ास ख़बरें
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
- 21 / 11 : डॉ हरिसिंह गौर की 155 वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
- 21 / 11 : उज्जैन में साकार होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेडिसिटी की परिकल्पना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 21 / 11 : जाति सूचक शब्दो से अपमान करने एवं महिलाओं से अभ्रद व्यवहार करने पर छात्रावास अधीक्षक को किया निलंबित
रेलवे के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी हुए लामबंद किया प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन
KhabarKaAsar.com
Some Other News