सियार के हमले में ग्यारह लोग और एक दर्जन पशु हुए घायल

मालथौन विकास सेन ✍️
सियार के हमले में ग्यारह लोग एवं एक दर्जन पशु घायल

मालथौन(सागर)// उत्तर वन मंडल सागर के वन परीक्षेत्र मालथौन अंतर्गत ग्राम अमारी में बीती रात जंगली सियार ने हमला कर दिया हमले में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सियार द्वारा किये गए हमले ने एक दर्जन से अधिक पशुओं को भी अपना निशाना बनाया हैं जिनमे कई गाय एवं भैंस शामिल हैं। घायलों ने बताया हैं कि रात्रि में बिजली ना होने के कारण लोग अपने दरवाजे खोलकर घरों में सो रहे थे उसी दरमियान सियार ने आकर लोगो पर हमला कर दिया जिससे उनको संभलने तक का मौका नही मिला एवं अलग अलग घरों में सो रहे ग्यारह लोग उनकी चपेट में आ गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी मालथौन ने मौके पर पहुचकर घायलों के इलाज के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन में भर्ती करा दिया गया हैं। जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा हैं।गौतलब हो कि पिछले दिनों ग्राम अमारी के पास चल रहे झरने की खबर को प्रकाशित किया गया था। झरने को देखने हजारों लोग जंगल में पहुंच रहे हैं जिससे कि जंगल में रहने वाले खूंखार जानवर अब गांव का रुख करने लगे हैं।घायलों ने बताया कि गांव के पास से ही घना जंगल लगा हुआ है जिसमे बहुत से खूंखार जानवर रहते हैं।जिससे उनको अपनी जान का खतरा बना रहता हैं साथ ही कहा कि गांव की बिजली की भी समस्या काफी गंभीर हैं रात रात भर बिजली नही आती हैं जिससे लोगों को मजबूरन घरों के बाहर या घरों के दरबाजे खोलकर सोना पड़ता हैं।
वहीं इस मामले में रेंजर मालथौन का कहना हैं कि सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन में भर्ती कराया गया है जहां पर सभी घायलों का इलाज करा जा रहा है वन विभाग की तरफ से सभी घायलों को 1000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है लोगो के इलाज में जितनी राशि खर्च होगी वन विभाग द्वारा राशि खर्च की जायेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top