अवैध शराब के यह 2 कारोबारी गिरफ्तार 108 लीटर देशी शराब कार से बरामद

अवैध शराब के 2 कारोबारी गिरफ्तार 108 लीटर देशी शराब भी जप्त
सीहोरा(राहतगढ़)–/आज दिनांक को चौकी सीहोरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सिल्वर कलर की टाटा इंडिका कार क्रमांक एमपी 15CA 0570 मैं अवैध शराब सागर मोतीनगर तरफ जा रही है चौकी प्रभारी महेंद्र भदौरिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के चौकी के सामने स्टॉपर्स लगाकर वाहन चेकिंग की गई जो एक सिल्वर रंग की टाटा इंडिका कार क्रमांक एमपी 15 सीए 0570 मैं आरोपियों क्रमशः बसंत पिता माधव दास दुबे निवासी इतवारी टोरी थाना मोतीनगर और रूपेश पिता गजाधर कोरी निवासी विजय टॉकीज चंद्रशेखर वार्ड थाना मोतीनगर के कब्जे से 12 पेटी देसी लाल मदिरा मसाला कुल108 लीटर कीमती करीबन ₹48000 की व टाटा इंडिका कार कीमती करीबन ₹30000 की जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही जारी हैं, चौकी पुलिस से कार्यवाही में आरक्षक-हरिश्चंद्र, विक्रम काशीराम, पहलाद  सैनिक अकबर में सराहनीय भूमिका थी

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top