नगरीय विकास मंत्री ने की मकरोनिया नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा
भोपाल/सागर–नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर पालिका परिषद् मकरोनिया जिला सागर के लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मकरोनिया को सागर स्मार्ट सिटी में शामिल करने का प्रस्ताव बनायें। श्री सिंह ने कहा कि भोपाल से कल ही एक अधिकारी को मकरोनिया के कार्यों का निरीक्षण करने भेजें। श्री सिंह ने कहा कि मकरोनिया में नगर पालिका भवन बनाने के लिये जमीन आरक्षित करें। उन्होंने हाट बाजार, चैराहों में हाईमास्ट, आटो स्टैण्ड, पार्क के विकास और पेयजल योजना के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने मकरोनिया में रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में भी निर्देश दिये।
श्री सिंह ने मीटिंग में ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया से बात कर स्ट्रीट वेंडरों से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली।
बैठक में साांस राजबहादुर सिंह विधायक प्रदीप लारिया, कमिश्नर नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।