चोरी की 10 मोटरसाइकिलों सहित चोर गिरोह पकड़ा गया सागर पुलिस की कार्यवाही

0
342

चोरी की 10 मोटरसाइकिलों के साथ चोर गिरोह पकड़ा गया सागर पुलिस को कार्यवाही
सागर(मप्र)–/थाना गोपालगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकडा चोरी की 10 साइकलों को चोरों से जप्त किया, पुलिस अक्षीक्षक अमित सांघी के निर्देशानुसार व अतरिक्त पुलिस अक्षीक्षक प्रवीण भूरिया व अन्य अधिकारियों द्वारा इस तरह की गतिविधियों की रोकथाम के चलते चलाये जा रहें अभियान में एक और सफलता मिली गोपालगंज पुलिस ने बताया की मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकल चोर गिरोह को पकड़ा गया जिनसे 10 गाड़ियां बरामद की गई,,पुलिस ने बताया कि चोर फिर चोरी करने की फिराक में थे पर इस बार पुलिस टीम सादे कपड़ों में रंगे हाथों पकड़ने के इंतजार में थी जैसे ही चोरों ने मोटरसाइकिल उड़ानी चाही पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर उन्हें पकडा लिया यह पूरी कार्यवाही तिली इलाके की हैं,, ज्ञात हो पूछताछ में मोटरसाइकल चोरियों का खुलासा हो गया गोपालगंज पुलिस टीम ने काफी मेहनत के बाद तीन मोटरसाइकल चोरों को पकडा जिनके नाम धर्मेन्द्र पिता हुकम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पामाखेडी थानासानौधा,प्रदीप उर्फ पप्पू पिता दीना अहिरवार उम्र 21 साल नि. ग्राम सिरोंजा थाना सिविल लाइन व संतोष पिता चैतू अहिरवार उम्र 28 साल नि. ग्राम सोटिया थाना जैसीनगर है। आरोपियों को हिरासत में लेकर कडी पूछताछ की गई जो आरोपियों की निशादेही से 10 मोटर साइकलों को जप्त।किया गया। आरोपी मोटरसाइकल को चुराकर उनकी नम्बर प्लेट बदल देते थे। एक ही नम्बर MP15 ML 4262 की 04 मोटर साइकल मिली है। जो आरोपी धर्मेन्द्र अहिरवार अपनी मो.सा. का रजिस्ट्रेशन डालकर भ्रमित करता था व चोरी करता था। इंजन. नम्बर, चैचिस नम्बर से रजिस्ट्रेशन नम्बर की पहचान की जा रही है। आरोपियों ने तिली अस्पताल व बी.एम.सी. से अधिकतर मोटरसाइकले चुराई थी।


आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जोवेगा । आरोपियों से पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड लिया जा रहा है जिससे और मोटर साइकल बरामद होने की संभावना है !
थाना गोपालगंज पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय ऋषीश्वर, उ.नि.भागचंद उइके, प्रधान आरक्षक नन्दजी यादव, राजकुमार दुवे, आरक्षक रमेश गुरु, जनक सिंह, सुजीत चौरसिया, देवेन्द्र सिंह का सराहनीय कार्य रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here