मथुरा वृंदावन की बोलकर लड़की को सागर में बेचा,छग का मामला सागर में हुई इस तरह दस्तयाब

मथुरा वृंदावन की बोलकर लड़की को सागर में बेचा,छग का मामला सागर में हुई दस्तयाब
मामला- सीडब्ल्यूसी बाल कल्याण समिति रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा एक लेटर जारी किया गया जिसमें लिखा था कि एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 17 साल 6 माह है सागर जिले में अज्ञात लोगों को पास लड़की को बेचा गया हैं सूचना मप्र की सागर पुलिस के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के पास आई ,पुलिस कप्तान ने तत्काल ही विशेष किशोर पुलिस इकाई और महिला बाल विकास विभाग को मामलें की गंभीरता को देखते हुए छानबीन के के निर्देश दिए विशेष किशोर इकाई से ज्योति तिवारी ने 24 घंटे के अंदर ही लड़की का पता लगा लिया लड़की को रेस्क्यू करने पुलिस और महिला बाल विकास की जॉइंट टीम को थाना बहरोल चौकी से सेसई मैं बालिका का होना पता लगा और टीम तुरंत ही थाना बहरोल चौकी से सही के ग्राम कलराव मैं रवाना हुई साथ ही गठित टीम द्वारा स्थानीय बहरोल थाना पुलिस को सूचना देकर वहां से थाना स्टाफ सेसई स्टॉप साथ लेकर गांव में दबिश दी गयी जहां एक परिवार में उक्त बालिका मिली जब वहां पहुंचकर घरवालों से पुलिस विभाग की ज्योति तिवारी ने पूछताछ की तो परिजन कहने लगे कि ऐसा कुछ नहीं है लड़की की शादी करके हम लाए हैं हमने लड़की को नहीं खरीदा है ना ही जबरदस्ती उससे शादी की है बालिका के साथ उसकी मां भी उपस्थित हुई थी जिसे परिजनों ने गुमराह करके वापस रायगढ़ छत्तीसगढ़ भेज दिया गया था जबकि नाबालिग बालिका को यहीं रख लिया गया था बच्ची के पिता नहीं है ना कोई भाई है और बताया गया हैं कि माँ की दिमागी हालत भी ठीक नही थी घटनाक्रम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से शुरू हुआ जहाँ कुछ लोगों द्वारा बच्ची को उसकी माँ को मथुरा वृंदावन की कहकर मप्र के सागर में कथित रूप से बेच दिया गया, यह बालिका 5 माह से सागर के इस घर में रह रही थी बालिका ने फोन द्वारा रायगढ़ चाइल्डलाइन को सूचना दी कि यह लोग मुझे जबरदस्ती यहां रखे हुए हैं मुझे यहां से छुड़ा लो बालिका की फोन पर सूचना देने पर रायगढ़ चाइल्डलाइन एवं सीडब्ल्यूसी ने तुरंत ही आदेश सागर सीडब्ल्यूसी एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई व महिला बाल विकास को दी थी बच्ची को तुरंत ही रेस्क्यू करें व माता-पिता को सुपुर्द करें बच्ची के बयान पर सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को विशेष किशोर पुलिस इकाई को रेस्क्यू करने का आदेश दिया सीडब्ल्यूसी के आदेश पर विशेष किशोर पुलिस इकाई व महिला बाल विकास एवं चाइल्डलाइन ने 12 घंटे के अंदर ही बालिका को दस्ते आप किया वाह सीडब्ल्यूसी को फोन द्वारा बच्ची के मिलने की सूचना दी एवं बच्ची को लाकर तुरंत ही महिला बाल विकास जिला अधिकारी भरत सिंह राजपूत (सागर) के समक्ष लाया गया आगे की कार्यवाही जारी,,
मामलें पर सागर पुलिस अधीक्षक ने विशेष निगाह रखी तो वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह भी इस मामलें पर मोनिटरिंग कर रहें हैं बच्ची को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर मेडिकल कराकर आश्रम में रखा गया हैं,,बच्ची को सीडब्ल्यूसी विदिशा (मप्र) के समक्ष वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया गया सीडब्ल्यूसी विदिशा के आदेश पर बालिका को रायगढ़ सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा वह अपराध कायम किया जाएगा टीम में शामिल ज्योति तिवारी, सतीश तिवारी, ड्राइवर भैया राम और महिला बाल विकास विभाग से अमित असाटी एवं चाइल्डलाइन टीम से सोनम रजक खेमराज पटेल और बहरोड़ थाना से महिला आरक्षक प्राची त्रिपाठी से से चौकी से जयपाल सिंह शामिल रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top