पूर्व मंत्री ने कहा शिवराजसिंह ने मंत्रिमंडल में कर दी बड़ी गलती, कोर्ट जाने को रहे तैयार पूर्व मंत्री ने कहा शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल में कर दी बड़ी गलती, कोर्ट जाने को रहे तैयार मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की 15 साल मुख्यमंत्री रहते कोई इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है. भाजपा ने संविधान की धज्जिया उड़ा दी है.
ये है मामला
सज्जन सिंह ने कहा, ”संविधान के नियमानुसार जितने विधायक हैं, उसके हिसाब से 15 प्रतिशत लोगों को ही मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन शिवराज सरकार में पद के लालच में 3 अतिरिक्त लोगों को मंत्री बनाया गया है.” प्रोटेम स्पीकर जगदीश देवड़ा को मंत्री बनाए जाने पर भी शिवराज सरकार पर संवैधानिक गलती का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि देवड़ा को बिना इस्तीफा दिलाए मंत्री बना दिया गया जबकि संविधान के अनुसार राष्ट्रपति शासन लागू होने पर भी प्रोटेम स्पीकर का पद खाली नहीं रहता है
अगर शिवराज सरकार गलती नहीं स्वीकार करती है तो इसको लेकर कांग्रेस न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी. शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए सज्जन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने सरकार चलाने को लेकर यक्ष प्रश्न बना हुआ है. जनता को समझ में नहीं आ रहा है कि आगे ये लोग सरकार कैसे चलाएंगे
ख़ास ख़बरें
- 03 / 09 : मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस की कार्रवाई, सिमी सरगना अकील खिलजी का बेटा हथियारों के साथ दबोचा गया
- 03 / 09 : सागर: थानों में CM हेल्पलाइन बगैर निराकरण बंद करने का सनसनीखेज मामला, पूर्व मंत्री चौधरी मिले SP से सौपा पत्र
- 03 / 09 : मानसून की रफ्तार तेज : सागर जिले में अब तक 83% बारिश, शहर पिछड़ा – देवरी और केसली सबसे आगे, सीजन पूरा करने को चाहिए 217 मिमी और पानी
- 02 / 09 : सागर में पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार किये
- 02 / 09 : MP: खाद्य मंत्री राजपूत की अध्यक्षता में संचालक मण्डल की बैठक में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय,
शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल में कर दी बड़ी गलती कोर्ट जाएगी काँग्रेस
KhabarKaAsar.com
Some Other News