डाबी ने भेजा दिग्विजय सिंह को मानहानि का नोटिस बोला था तड़ीपार और फ्रॉड

0
90

प्रदेश भाजपा आईटी और सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा

भोपाल–/मामला,,काँग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 29 व 30 जून को ट्वीट्स कर भाजपा नेता शिवराज सिंह डाबी के ऊपर आरोप लगाते हुये उनके लिए तड़ीपार और फ्रॉड जैसे शब्दों का उपयोग किया गया था, इसकी शिकायत शिवराज सिंह डाबी ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ 29 जून को एमपी नगर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई हैं, बावजूद इसके दिग्विजय सिंह अपने ट्विटर अकाउंट से उनके खिलाफ लिखते गए शिवराज सिंह डाबी ने अपने अधिवक्ता भानु प्रकाश भार्गव के माध्यम से एक मानहानि का विधिक सूचना पत्र भी प्रेषित कराया है,जिसमे दिग्विजय सिंह से मांग की गई है कि 15 दिवस में वे शिवराज सिंह डाबी के लिए कहे गए अपमान जनक शब्द जैसे “तड़ीपार”, “फ्रॉड” इत्यादि का आधार बताये साथ ही वे (दिग्विजयसिंह) इसे साबित कर स्पष्टिकरण दे अगर ऐसा नही हुआ तो मेरे मुहक्कील शिवराज सिंह डाबी से लिखित रूप में माफ़ी मांगे और उक्त माफीनामा अपने ट्वीट पर भी प्रकाशित करे ऐसा नही करने पर मेरे पक्षकार शिवराज सिंह डाबी सक्षम न्यायालय में दिग्विजय सिंह के विरुद्ध आपराधिक-व्यवहारिक मानहानि का मुकदमा पेश करेंगे।

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here