लूट का पर्दाफाश 24 घण्टे में उठा वारदात से पर्दा लुटेरे गिरफ्तार
सागर/सुरखी–/फारियादी राजकुमार आदिवासी पिता लक्ष्मण सौर उम्र 25 साल नि सिलारी थाना देवरी जिला सागर के द्वारा दिनांक 28.6.2020 को डायल 100 पर सूचना दी गयी कि एनएच 26 फोरलाइन रोड मोकलपुर तिराहे के पास चार व्यक्तियो ने मेरी मोटरसाईकिल हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स एमपी 15 एनसी 8768 एवं 3700 रुपया व जियो कंपनी का मोबाइल मारपीट करते हुये लूटकर ले गये जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को लगी उन्होंने तत्काल निर्देश दिए अति पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने टीम गठित कराई और एसडीओपी रहली अनुराग पाण्डेय थाना प्रभारी उनि आनंद राज को बोला गया,थाना प्रभारी ने अविलंब टीम के साथ फरियादी की रिपोर्ट पर था ना सुरखी में अप क्र 218/2020 धारा 394 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटनास्थल एवं आसपास की पूछतांछ और पुलिस की तत्काल सजगता से घटना उपयोग में लायी गयी मोटरसाईकिल एमपी 15 एनसी 4088 के वाहन स्वामी को पकड़ा जिसने अपना नाम पता प्रकाश पटैल पिता बाबूलाल पटैल उम्र 27 साल निवासी मोकलपुर बताया और घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी के साथी कुंदन पटैल पिता छोटेलाल पटैल उम्र 25 साल,कौशल पिता ग्याप्रसाद पटैल उम्र 28 साल, प्रभु पिता पंचम लाल पाल उम्र 27 साल सभी नि मोकलपुर को दबिश देकर पकडा और लूटी गयी मोटरसाईकिल एमपी 15 एमटी 8768 एवं जियो कंपनी का मोबाइल तथा लूटे गये रुपये जप्त किये गये। उक्त घटना के आरोपीयो को 24 घंटे के अंदर पकड़ने व लूटे हुये माल को बरामद करने में थाना प्रभारी उनि आनंद राज,उनि अंबिका प्रसाद पाण्डेय,उनि नारामण सिंह,पउनि शशिकांत गुर्जर, प्रआर 954 फूलचंद्र बौद्ध, प्रआर(चालक)23 ज्ञानसिंह, आर 302 रविकात मिश्रा, आर 1744 वीरेन्द, आर 1746 संजय, आर 655 सुधीर रिछारिया, आर 1190 राहुल पाण्डेय, आर 655 राजेश दुबे का विशेष योगदान रहा है,,गिरफ्तार आरोपीयो को अन्य अपराधो के संबंध में जिलो के समस्त थानो से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : मुख्यमंत्री ने किया लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास का लोकार्पण, यह नेता रहे शामिल
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
लूट का पर्दाफाश 24 घण्टों में लुटेरे हुए गिरफ्तार इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
KhabarKaAsar.com
Some Other News