रेडक्रास समिति की बैठक- दानदाताओं से प्राप्त हुई थी ₹57 लाख की राशी हुई इन कामों में खर्च

सागर जिला रेडक्रास समिति की बैठक कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व विधायक भानूराणा, डा. श्रीमती विनोद पंथी, शैलेश केशरवानी, समाजसेवी प्रकाश चौबे, सीएमएचओ डा. एमएस सागर, नगर दण्डाधिकारी पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डा. प्रणय कमल खरे, संजय दादर, डा. ज्योति चौहान सहित अन्य डाक्टर और सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में समिति के सचिव सिटी मजिस्ट्रेट पवन वारिया ने बैठक में जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान 28 मार्च से 24 जून तक भारतीय रेडक्रास सोसायटी सागर को दानदाताओं द्वारा 57 लाख 3 हजार की राषि प्राप्त हुई। जिसमें से विभिन्न जनहितैषी कार्यों पर 53 लाख रू. की राषि व्यय की गई है। वर्तमान में 3 लाख 97 हजार की राषि उपलब्ध है। रेडक्रास समिति के अध्यक्ष कलेक्टर दीपक सिंह ने दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सचिव को समिति की ओर संबंधित दानदाताओं को एपीसिएषन पत्र भी जारी करने को कहा। बैठक में जिला चिकित्सालय सागर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीना में एएनसी फिजियोथेरपी सेंटर स्थापना का प्रस्तावना भी लिया गया। जिससे 9 माह तक गर्भवती मॉ के एक्टिव रहने से नार्मल डिलेवरी की संभावना अधिक होगी। यह सागर जिले में अभीनव पहल है,,बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सा स्तर पर दो-दो एम्बुलेंस और दो-दो शव वाहन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक-एक एम्बुलेंस और एक-एक शव वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो इन वाहनों के संचालन की एकीकृत व्यवस्था 24 घण्टे स्मार्ट सिटी कार्यालय के माध्यम से संचालित की जायेगी। अभी कई बार शव वाहन मिलने में जरूरतमंदों को दिक्कत होती है। समिति के सदस्यों की ओर से कहा गया कि शव वाहन के लिये दानदाता भी तैयार है साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय सागर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीना एएनसी फिजियोथेरपी केयर सेंटर शुरू किया जायेगा

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क सागर-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top