सुरखी विधानसभा की जैसीनगर तहसील में सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई तेज, कलेक्टर एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
सागर–/ जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अमित सांघी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जैसीनगर के ब्लॉक ग्राउंड और हेलीपैड स्थल गोवर्धन टोरिया का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वही कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जैसीनगर मे प्रस्तावित है दिनांक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
गौरतलब है इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का जैसीनगर जनपद क्षेत्र के बांसा गांव में कार्यक्रम बारिश की वजह से स्थगित हो गया था, जिसके बाद अब जैसीनगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का कार्यक्रम प्रस्तावित है जहां वह अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
निरीक्षण के दौरान जिला सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम संतोष चंदेल, जैसीनगर जनपद पंचायत सीईओ पीएल पटेल, जैसीनगर तहसीलदार एल आर जांगडे नायब तहसीलदार एल पी अहिरवार, एसडीओपी रघु प्रसाद, जैसीनगर थाना प्रभारी राजेश तोमर, आरईएस एसडीओ पटेल, बिजली विभाग के सहायक अभियंता विकास मिश्रा पीडब्ल्यूडी पीएचई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 21 / 08 : सागर में नवनिर्मित जिलाध्यक्षों की भव्य स्वागत रैली का आयोजन हुआ
- 21 / 08 : सागर जिला चिकित्सालय से चोरी हुई मोटर साइकिल पुलिस ने की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : सागर में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा
सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई तेज कलेक्टर और एसपी पहुचे मौके पर
KhabarKaAsar.com
Some Other News