जुआ फड़ पर पुलिस की दविश 5 जुआड़ी धरे गए ₹19 हजार बरामद

जुए के अड्डे पर छापा मारकर 5 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 19 हजार 670 रुपये तथा तास के 52 पत्ते बरामद सागर–/शहर के उपनगर मकरोनिया में मकरोनिया थाना अंतर्गत रहवासी कॉलोनी दीनदयाल नगर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर उनसे 19 हजार 670 रुपये तथा तास पत्ते बरामद किये गौरतलब हो कि मकरोनिया पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की है —
इस कार्यवाही में पुलिस टीम में
मकरोनिया थाना प्रभारी उपमा सिंह ए एस आई रामदीन उपाध्याय आरक्षक सुशील चौहान लव कुश फैजान खान निकुश कनौजिया शामिल थे जिन्होंने आरोपी जितेंद्र पटेल , मुकेश पटेल , प्रशांत पटेल निवासी गंभीरिया नितेश पटेल शीतल पटेल दोनों निवासी कछियाना सदर आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस सभी मुल्जिमो को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है

Scroll to Top