जिला पंचायत सीईओ ने ली जनपद पंचायत जैसीनगर, राहतगढ़, खुरई एवं मालथौन की समीक्षा बैठक,अनुपस्थिति पर कटा कइयों का वेतन की हिदायत
सागर(मप्र)–/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत जैसीनगर, राहतगढ़, खुरई एवं मालथौन अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई है। समीक्षा के दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो में प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य जाॅब कार्डधारी श्रमिकों को प्राथमिकता से ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिले में 1 – 7 जुलाई, 2020 तक वन-महोत्सव के अंतर्गत ष्हमाओ सागर -हरो सागरष् अभियान के दौरान किये जाने वाले वृक्षारोपण को जन अभियान बनाने के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये गये।
मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व वर्षो के प्रगतिरत कार्यो को एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही अंतिम 2 उपयंत्री जिनके पूर्व वर्षो के सर्वाधिक कार्य अपूर्ण है उन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
रोजगार सेतू पोर्टल पर समस्त प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन कराये जाकर रोजगार उपलब्ध कराने, गरीब कल्याण का लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत, झिला, जनपद पंचायत राहतगढ़ में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में आये ग्रामीणजनों की समस्याऐं सुनी जाकर उनका निराकरण कराया गया साथ ही समस्त विभाग प्रमुखों को प्राप्त समस्त समस्यों का निराकरण शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
जनपद पंचायत मालथौन अंतर्गत ‘‘किल कोरोना‘‘ प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्तो को गंभीरता पूर्वक, सावधानी से, समस्त आवश्यक सामग्री साथ में लेकर सर्वे करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने की कारण उपयंत्री मनोज अग्रवाल जनपद पंचायत जैसीनगर का 3 दिवस का वेतन काटे जाने एवं आगामी माह का वेतन जिला पंचायत की बिना पूर्व अनुमति के न दिये जाने, सुश्री वर्षा साहू सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत जैसीनगर के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण 1 दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गये। जनपद पंचायत खुरई अंतर्गत कार्यो में प्रगति न होने के कारण सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने, उपयंत्री श्री बी0 पी0 झा एवं सुश्री जयंती राजपूत का आगामी माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये। एक सप्ताह में प्रगति न आने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रा0यां0सेवा0, लेखाधिकारी मनरेगा, एपीओ मनरेगा जिला पंचायत सागर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी एवं उपयंत्री जनपद पंचायत उपस्थित रहे ||