इन गलियों में बनाया कंटेनमेंट क्षेत्र किया गया सारा इलाका सैनिटाईज
सागर/सिटी–/कोरोना वायरस व्यक्ति मिलने के पश्चात राहुल पराशर के घर से लक्ष्मीनारायण केशरवानी के घर तक, झण्डा चोक खांडेकर कॉम्प्लेक्स, गोपालगंज वार्ड, थाना गोपालगंज, विनोद अहिरवार के घर से शब्बीर खान के घर तक, अहिरवार गली, सैनी चक्की के पीछे, गोपालगंज वार्ड, थाना गोपालगंज, बिलाल मासाब के घर से एजाज अली के घर तक, मुर्गा बीड़ी वालों के सामने, लाजपतपुरा वार्ड, थाना कोतवाली को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया। इसके पश्चात पूरे क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212