कलेक्टर ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आए छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

कलेक्टर ने प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आए छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित कहा आपकी सफलता ने सागर को गौरवान्वित किया
सागर 06 जुलाई 2020/ मध्य मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में की परीक्षा परिणाम में प्रदेश की सूची में दीपशिखा, जय कुर्मी, हरीश खान, नंदनी प्रजापति, पलक जयसवाल, रोशनी घोसी एवं जिले की सूची में बमोरी बीका उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा प्रतिभा पटेल वैशाली कोरी प्रथम 15 छात्र-छात्राओं ने जिले की विभिन्न सूची में अपना स्थान बनाने पर कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ वाईएस राजपूत, डीपीसी एचपी कुर्मी, एपीसी डॉ गिरीश मिश्रा, आरके असाटी आर सी मिश्रा प्राचार्य ए के जैन मयंक नेमा जिला प्रोग्राम कमलेश चढ़ार, लोकमन चौधरी, अशोक पाठक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आपकी सफलता से प्रदेश के साथ-साथ सागर को गौरवान्वित किया और आप सभी से पूरे जिले के छात्र-छात्राओं को सीखना चाहिए कि किस प्रकार से पढ़ाई करें । आप अपने अनुभव की रिकॉर्डिंग कर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समस्त शालाओं में व्हाट्सएप के माध्यम से पहुंचाएं जिससे नए सत्र में आपके अनुभव को शेयर करते हुए अगले सत्र में 2020-21 की छात्रवृति में आने के लिए प्रयास कर सके। उन्होंने कहा कि मैं उन समस्त प्राचार्य शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी साधुवाद देता हूं। जिन्होंने अपने पूरे मनोयोग से अपने छात्रों बच्चों को शिक्षा के लिए अपनी जवाबदारी पूरी की । उन्होंने कहा कि शुभ अवसर पर आपके विभाग वापी में सम्मान कर रहा हूं जिससे अन्य छात्र छात्राओं के अभिभावकों को भी प्रेरणा मिले कि उनको अपने बच्चों के लिए किस प्रकार से तैयारी कराना होगी । उन्होंने कहा कि जिले की उन शिक्षकों को भी मैं नमन करता हूं जिन्होंने जिले का परीक्षा परिणाम प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदान किया है ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश शासन द्वारा साला अवश्य बंद है किंतु शासन के निर्देश के अनुसार आप पढ़ाई नहीं रुकेगी अंतर्गत हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान प्रारंभ किया गया है । जिसमें समस्त अधिकारियों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के साथ अभिभावकों को देश में अपनी सहभागिता निभाते हुए पढ़ाई को आगे बढ़ाना होगा । कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ वाईएस राजपूत ने मैं अपने उद्बोधन में कहा कि सभी जिले की शाखाएं कक्षा 1 से 12 तक में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें और इसमें यह भी सुनिश्चित करें कि जो प्रवासी मजदूर जिले में आए हैं उनकी बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित भी करें कोई भी बच्चा स्कूल प्रवेश से वंचित नहीं देना चाहिए प्रभारी शिक्षा अधिकारी श्री राजपूत ने आभार व्यक्त किया जबकि आभार जिला समन्वयक एचपी कुर्मी ने माना ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top