भोपाल–/लंबे जद्दोजहद के बाद मुख्यमंत्री ने आखिर वर्क आउट कर मंत्रियों को विभाग सौप दिये जैसा कि ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, रविवार को मध्य प्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया। लिस्ट रिलीज कर दी गई है,,
मध्य प्रदेश में मंत्रियों एवं विभागों के नाम
नरोत्तम मिश्रा गृह एवं संसदीय कार्य
अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग
ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम)
गोविंद सिंह राजपूत- परिवहन विभाग
गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग
भूपेंद्र सिंह- नगरीय प्रशासन विभाग
मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग
जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग
यशोधरा राजे सिंधिया – खेल विभाग
विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
इमरती देवी- महिला एवं बाल विकास विभाग
महेंद्र सिंह सिसोदिया- चिकित्सा विभाग
एदल सिंह कंसाना- PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग)
राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- उद्योग विभाग
बिसाहूलाल सिंह- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग