कोरोना काल में मालथौन तहसील के फ़ूड इंस्पेक्टर का राशन दुकान में यह व्यवहार दें रहें हैं धमकी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=21kqs4-JFaM[/embedyt]
सागर // खुरई विधानसभा की मालथौन तहसील के अंतर्गत आने वाले वीकोर कलां सहकारी समिति की बरोदिया कलां राशन दुकान में मासिक राशन का वितरण किया जा रहा था तभी फ़ूड इंस्पेक्टर विनोद कुमार रैकवार के द्वारा सहकारी उचित मूल्य की दुकान का निरक्षण किया गया,,निरीक्षण में फुड इंस्पेक्टर विनोद रैकवार को शासन को ओर से गरीब मजदूरों को वितरित होने वाली अरहर की दाल अमानक लगी,,
बड़ी बात ये हैं कि जब दाल अमानक थी तो दुकान तक दाल पहुची कैसे क्या इसकी पहले कोई जांच नही की गई थी और अगर दाल अमानक थी तो उसको वितरित होने से रोका क्यों नही गया। विनोद रैकवार जब दुकान से बाहर निकले तब सेल्समेन द्वारा लगभग 5 किलोग्राम की एक दाल की थैली इंस्पेक्टर साहब को दी गयी
जब वह दाल की थैली को अपने बैग में रख रहे थे तब इस दाल की थैली के संबंध में लोगो ने विनोद रैकवार से बात की उनका परिचय जानना चाहा तो वो भड़क उठे बोले तुम कौन हो तुम तो बच्चे हो मेरे बारे में दुकान के सेल्समैन से जाकर पूछो वो बतायेगा की में कोन हूँ और ऑफिस आना वहां बताउगा में की मैं कौंन हूं इसके बाद जब साहब से पूछा गया कि आप दाल लेकर जा कहा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि में दाल को जांच के लिए लेकर जा रहा हूँ तुम होते कोन हो मुझसे कुछ भी पूछने वाले।जबकी किसी भी निरक्षण में अधिकारियों द्वारा अमानक राशन सामग्री वितरण पर विधिवत कार्यवाही कर राशन सामग्री को बटने से बंद करा दिया जाता हैं।
विकास सेन मालथौन की ख़बर