स्टंट करने में हुई घटना के वाहन की सुपुर्दगी निरस्त
सागर। न्यायालय- सुश्री अंकिता श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने घटना में प्रयुक्त वाहन का सुपुर्दगी आवेदन को निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत आवेदन पर राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी ताहिर खान ने शासन का पक्ष रखा।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 01.03.2020 को काली स्कोरपियो गाडी क्रमांक एम पी 15 सी बी 8967 से पीयूष दुवेदी, भरत लोधी, मनोज यादव एवं विट्टू उर्फ दुर्गेश लोधी बापस बण्डा की तरफ आ रहे थे। विट्टी उर्फ दुर्गेश लोधी के द्वारा गाडी चलाई जा रही थी, जो बापस आते समय रात्री करीब 10ः30 बजे स्कोरपियो गाडी क्रमांक एम पी 15 सी बी 8967 के चालक विट्टु उर्फ दुर्गेश द्वारा यह जानते हुए स्टंट किया कि गाडी में बैठे व्यक्तियों मे से किसी की मृत्यू हो सकती है। गाडी को रिवर्स में स्टंट करते हुए चलाते आना और स्टंट करते हुए ग्राम बिजरी के पास गाडी आनियंत्रित होजाने से पीछे के पीछे जोर से इमली के पेड से टकरा गई। जिससे मनोज यादव को आई गंभीर चोट के कारण मृत्यू हो गयी तथा पीयूष द्वुवेदी का घायल होना पाया गया। चालक विट्टू उर्फ दुर्गेश लोधी के विरूद्व अपराध धारा 304 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध धारा सदर की कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में जप्त वाहन की सुपुर्दगी के लिए आवेदन पेश किया गया। जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुए महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा उभय पक्ष को सुना गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए व अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर घटना में प्रयुक्त वाहन स्कोरपियों की सुपुर्दगी का आवेदन निरस्त कर दिया गया।
नोटः- आरोपी विट्टू उर्फ दुर्गेश लोधी की अग्रिम जमानत न्यायालय से पूर्व में हो चुकी है।
ख़ास ख़बरें
- 16 / 08 : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं, जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का अभिनंदन किया
- 16 / 08 : सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मुहांसा और जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव बने
- 16 / 08 : माँ शारदा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, चमैली चौक सागर की ओर से जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
- 16 / 08 : डॉ अनिल तिवारी की ओर से जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
- 16 / 08 : महापर्व जन्माष्टमी 2025: आज नंदलाल जनमोत्स्व, जानिए पूजा के 9 शुभ मुहूर्त….
बहुचर्चित बण्डा का मामला स्टंट करने में गयी थी जान, स्कोर्पियो गाड़ी की सुपुर्दगी न्यायालय में निरस्त
KhabarKaAsar.com
Some Other News