अश्लील हरकतें करने वाले आरोपी की न्यायालय में जमानत निरस्‍त

0
130

अश्लील हरकत करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

मप्र–/ जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी सतीश पिता हिंदुसिंह चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं.9 काकड जेल रोड शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन निरस्‍त कर उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।
संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 15/07/2020 को दिन के क‍रीब 3 बजे आरोपी ने पीडिता का बुरी नियत से हाथ पकड लिया ओर उसके साथ अश्लील हरकत की । घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने थाना शुजालपुर सिटी पर की। जिस पर से अपराध पंजीबद् किया गया। आज दिनांक 16/07/2020 को आरोपी को गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया ।

ख़बर का असर न्यूज़ नेटवर्क-9302303212//email- info@khabarkaasar.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here