पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहें अवैध कामों के विरूद्ध अभियान में नित नई कार्यवाही देखी जा रही हैं इसी कड़ी में आज अवैध शराब की धरपकड़ हुई
सागर(मप्र)–/ दिनांक-16.07.2020 को पुलिस ने बताया की मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि कर्रापुर तरफ से एक बुलेरो गाड़ी में अवैध शराब भरकर आ रही है जो छापरी तिगड्डा सागर बण्डा रोड पर थाना बण्डा अंतर्गत चैकिंग पाइंट लगाकर बुलेरो वाहन क्र0-एमपी 15 बीए 3554 को रोककर चैक किया जो उक्त बुलेरो वाहन मे 27 लाल देशी मशाला शराब की पेटियां कुल 243 लीटर देशी शराब मशाला कीमती करीबन ₹135000 और बुलेरो वाहन क्र-एमपी 15 बीए 3554 कीमती ₹400000 की आरोपी 1-सुदामा पिता रामदयाल विश्वकर्मा उम्र 30 साल नि0 खटौरा कला चौकी दलतपुर, 2-अखिलेश पिता परसराम विश्वकर्मा उम्र 25 साल नि रामवार्ड गढ़कोटा , 3-प्रियांक पिता हरीगोविंद विश्वकर्मा उम्र 26 साल नि0 बजरंग वार्ड गढ़ाकोट से जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई , आरोपियों की धरपकड़ की गई
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन एवं एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन मे थाना बण्डा के उप निरीक्षक मकशूद अली , परि० उप निरी गुलेन्द्र टेम्भरे, परि० उप निरी0 यश नाईक, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, आशीष सिंह बुन्देला, ताहिर खान, महेन्द्र चौहान द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।।
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क-9302303212