आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिदिन की जा रही है कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई
सागर 27 जुलाई 2020/ कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देष पर प्रतिदिन आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जनसुनवाई की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को जनसुनवाई के माध्यम से दूर-दराज से आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण हेतु दायित्व सौंपे है। जो प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं 2 बजे से 5.30 बजे तक आमजनों की षिकायतों का निराकरण करेंगे।
जनसुनवाई हेतु गोकुल प्रसाद सूर्यवंषी अधीक्षक अंध मूक बधिर छात्रावास, अषोक कुमार डागोर प्रभारी प्राचार्य आईटीआई, संजय अहिरवार मैनेजर डेयरी विकास, जैन सहायक संचालक मैनेजर डेयरी विकास, पीडी गौर संयुक्त संचालक कौषल आईटीआई, आरबी सौनी प्रबंधक जिला उद्योग, श्रीमती रागिनी श्रीवास्तव प्राचार्य संगीत महाविद्यालय, नवल कुमार स्वर्णकर व्याख्याता संगीत महाविद्यालय, एसके जैन वैज्ञानिक प्रदूषण मंडल, मनोज कुमार श्रीवास्तव उप संचालक स्थानीय संपरीक्षा निधि, एनके नागवंषी उप संचालक रोजगार कार्यालय, श्रीमती मंदाकनी पाण्डे महाप्रबंधक जीएमडीआईसी, डा. इला तिवारी प्राचार्य आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, संजीव दुबे प्राचार्य आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, यूके रावत सहायक कोषालय अधिकारी जिला सागर को दायित्व सौंपे गए है।
जनसुनवाई में प्रतिदिन आने वाले आवेदनों की सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर ऑनलाईन प्रविष्टि किए जाने हेतु अभिनव जैन जिला प्रबंधक लोकसेवा गारंटी को निर्देष दिए गए है।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 09 : जंगल में मिला युवक का फांसी पर झूलता शव, पुलिस जांच में जुटी
- 13 / 09 : सागर में लेखापाल की संदिग्ध मौत पर तनाव, चक्काजाम और हड़ताल, आरटीआई एक्टविस्ट पर आरोप
- 12 / 09 : सागर में छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने के आरोप में बड़ी कार्रवाई,कमिश्नर ने प्राचार्य कोनिलंबित किया
- 12 / 09 : सागर: भ्रष्टाचार प्रकरण में इन आरोपियों का न्यायालय में चालान पेश
- 12 / 09 : हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द
जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिदिन की जा रही है कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई

KhabarKaAsar.com
Some Other News