इन योजनाओं से जिले में प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा रोजगार-कलेक्टर
सागर जिले में लाॅकडाउन के दौरान आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। कलेक्टर दीपक सिंह ने विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक कार्ययोजना शीघ्र बनाकर देने के निर्देश दिए है। श्री सिंह सभाकक्ष में गरीब कल्याण रोजगार योजना के संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक ले रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा प्रवासी श्रमिकों को 125 दिवस का रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्ययोजना बनाते समय उल्लेख करें कि योजना कितनी लागत की होगी। इससे कितने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा। योजना कब शुरू होगी। योजना में कुल कितने मानव दिवसों को रोजगार सृजन होगा। उन्होंने जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, रेल्वे, एनएचएआई आदि विभागों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने बताया कि सागर मध्यप्रदेश के उन 24 जिलों में से एक है। जहां प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना लागू की जा रही है।