अतिवृष्टि-बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए कलेक्टर की समीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित नम्बर जारी

अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,राजस्व अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े-कलेक्टर

सागर(मप्र)–/अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय विभागों ( ग्रामीण क्षेत्र ) की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार कलेक्टर दीपक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, सहित समस्त तहसीलदार, बीएमओ,पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रति वर्ष की भांति जिला स्तर पर बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली पूर्व तैयारियों के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों को चिन्हांकित करते हुऐ जिला स्तरीय विभाग प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोई भी राजस्व अधिकारी बगैर अनुमति के मुख्यालय ना छोड़े। साथ ही आने वाले दिनों में राजस्व अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली जायेगी। जिससे समय की बचत के साथ-साथ सोषल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा। बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी वर्षा प्रांरभ होने के पूर्व ही उन स्थानों को चिन्हित कर लें जहां पानी का भराव होता है।
साथ उन नदी नालों तालाबों पुलियो, डेमों को भी चिन्हित करें जिसमें वाढ़ की स्थिति निर्मित होती है। उन्होंने स्कूल, आंगनवाडी भवनों को भी चिहिन्त कर आवष्यकता अनुसार सुधार कार्य करायें। उन्होंने होम गार्ड प्रमुख को निर्देश दिये कि होम गार्ड के जवान एवं आवष्यकता अनुसार संसाधन तैयार रखे। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हिंत कर जो तैराकी अच्छे से जानते हों। उन्होंने आषा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को वर्षाकाल में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु आवष्यक दवाईयों को उपलब्ध कराये। नदी नालों पर वेरीकेटिंग, सूचना वोर्ड लगायें। उन्होंने पषुओं को चारा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने पहुंच वीहिन ग्रांमों को भी चिन्हित कर आवष्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देष दिये। बैठक में समस्त ग्रामों में क्लोरीन की गोलिया एवं ब्लीचिंग पाउडर की भी व्यवस्थ्या पर्याप्त मात्रा रखे। www.khabarkaadar.com
जिला एवं तहसीलस्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करें
कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्देष दिये कि सागर में जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित सोमवार को किया जा चुका है। जिसका फोन नम्बर 07582-224822 है। उन्होंने समस्त तहसीलों में भी एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देष दिये। इसके साथ कंट्रोल रूम में 24 घण्टे तीन पालियों में लोकसेवकों की डयूटी लगाने के निर्देष दिये। www.khabarkaadar.com

फीवर क्लीनिकों की कि समीक्षा

कलेक्टर दीपक सिंह ने अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक के उपरान्त समस्त राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से चालू की गई फीवर क्लीनिकों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिये कि सभी फीवर क्लीनिक प्रोटोकाल के अनुसार कार्य करें एवं उनमें समस्त आवष्यक संसाधन उपलब्ध करायें। फीवर क्लीनिक में परीक्षण कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड अद्यतन रखे। उन्होंने कहा कि कोराना कोविड़-19 हम सबकी पहली प्राथकिता है। इसके लिये हमे पूरे मनोयोग के कार्य करना होगा। उन्होंने समस्त परीक्षण करने वाले व्यक्तियों की जानकारी सार्थक एप पर डाउन करे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top