छात्रसंघ और युवा मोर्चा की राजनीति से शुरुआत कर संसद तक का सफर-राजबहादुर सिंह

विश्वविद्यालय छात्रसंघ एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की राजनीति से शुरुआत कर संसद तक का सफर
सांसद  राजबहादुर सिंह के शपथ ग्रहण का हुआ एक वर्ष पूर्ण
सागर(मप्र)–/आज के दिन 18 जून 2019 को वह अस्मरणीय दिन जब एक किसान परिवार में जन्में किसान पुत्र सागर संसदीय क्षेत्र के जनमानस के असीम स्नेह और आशीर्वाद से 17वीं लोकसभा के निर्वाचन में तीन लाख पांच हजार से भी अधिक मतों से जीतकर राजबहादुर सिंह “रज्जू भैया” सागर से संसद में सांसद पद की शपथ ग्रहण करने पहुंचे.
29 दिसंबर 1967 को रिछावर परिवार के प्रतिष्ठित कृषक श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह एवं श्रीमती गीता सिंह के तीसरे पुत्र के रूप में जनमें राजबहादुर सिंह बचपन से ही सहज, विनम्र एवं मिलनसार रहे. स्कूली शिक्षा के उपरांत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा की राजनीति से जुड़कर राजनीतिक यात्रा का आरम्भ कर जीवन में आये उतार-चढ़ाव को पार करके नगर पालिक निगम सागर में लंबे समय तक पार्षद, निगम अध्यक्ष रहकर 23 मई 2019 को सांसद निर्वाचित हुए एवं 18 जून 2019 को आज ही के दिन लोकतंत्र के पवित्र मंदिर संसद में सांसद पद की निष्ठापूर्वक शपथ ग्रहण की.
सांसद बनते ही संसदीय क्षेत्र अंतर्गत की 8 विधानसभाओं जिसमें सागर जिले की 5 विधानसभा सागर, नरयावली, सुरखी, खुरई, बीना एवं विदिशा जिले की 3 विधानसभा कुरवाई, शमशाबाद एवं सिरोंज में संपूर्ण विकास का सपना संजोए प्रधानमंत्री मोदीजी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन और संसदीय परिवार का स्नेह पाकर अपने चरित्र और साहस की ताकत से सभी चुनौतियों को अवसरों में बदलने का प्रयास कर रहे हैं.
एक वर्ष के सार्थक प्रयासों एवं क्रियाकलापों का लेखा-जोखा
संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सांसद ट्रॉफी का आयोजन, क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए डीआरएम जबलपुर, भोपाल एवं संसद पटल पर रेल सुविधाओं के विस्तार की पुरजोर पहल, बीना में भारतीय रेल के लिए बीएचईएल द्वारा निर्मित 1.7 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास, क्षेत्र के समस्त पर्यटन स्थलों के जीणोद्धार एवं क्षेत्र की संस्कृति विस्तार के लिए केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल को कार्ययोजना भेजकर यथाशीघ्र पर्यटन क्षेत्र विकसित करने एवं सांस्कृतिक महत्व पर कार्य करने की मांग प्रस्तुत की, संसदीय क्षेत्र में उद्योग एवं बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार की उपलब्धता के लिए केंद्रीय स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर डॉ महेंद्रनाथ पांडे जी को प्रारूप प्रस्तुत कर शीघ्र अवसर प्रदान करने की मांग प्रस्तुत की, गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में पदयात्रा कर गांधीजी के विचारों को घर-घर पहुंचाने की मुहिम का संचालन किया, कोरोना संकटकाल में प्रवासी मजदूरों को निशुल्क लंगर का आयोजन,जरूरतमंदों को राशन, सब्जी, स्वास्थ्य सामग्री के वितरण के साथ ही सागर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की अधिकतम उपलब्धता के प्रयास किए, प्रशासन से करोना के रोकथाम के लिए जिला आपदा प्रबंधन की बैठकों के माध्यम से समन्वय स्थापित किया, सागर एवं विदिशा जिले में दिशा समिति की बैठक का आयोजन कर समस्त केंद्रीय विभागों से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने का प्रयास किया,संसदीय क्षेत्र में अतिवृष्टि के समय भ्रमण कर शासन स्तर पर किसानों को उचित मुआवजा के प्रयास किए, भारतीय जनता पार्टी की सुदृढ़ता के लिए संसदीय क्षेत्र में सदस्यता अभियान का वृहद संचालन कर केंद्रीय एवं प्रदेश भाजपा संगठन से समन्वय स्थापित कर पार्टीगत सुदृढता का सार्थक प्रयास किया, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनसुविधा योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के नागरिकों को मिले इस हेतु सदैव प्रयासरत् हूँ.
लोकसभा सत्रों में रहे उपस्थित
1-पहला मानसून सत्र- दिनांक 17 जून 2019 से 1 अगस्त 2019 तक
2- शीतकालीन सत्र- 17 नवंबर 2019 से 12 दिसंबर 2019 तक
3-बजट सत्र “प्रथम”- 31 जनवरी 2020 से 11 फरवरी 2020 तक
4- बजट सत्र “द्वितीय”- 2 मार्च 2020 से 22 मार्च 2020 तक संसद में उपस्थित रहकर रेल सुविधा विस्तार एवं क्षेत्र विकास की पुरजोर मांग संसद के पटल पर प्रस्तुत की.
जीवन को मिली सही दिशा
भारतीय जनता पार्टी में सच्ची निष्ठा एवं राजनीतिक मार्गदर्शक के रुप में मिले सच्चे गुरु का मार्गदर्शन पाकर भाजपा पार्टी को मां जैसी निष्ठा समर्पित कर जीवन को सही दिशा मिली.
क्षेत्र के जनमानस का आभार,साधुवाद
क्षेत्र की समस्त जनता ने मुझे अपना अपार स्नेह एवं विश्वास देकर मुझे अपना सेवक बनाकर सेवा करने का अवसर दिया. बीते 1 वर्ष में मैंने सभी क्षमताओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्रवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए हैं और आगे भी लोकसभा क्षेत्र की समृद्धि और सतत विकास के लिए प्रतिपल प्रयासरत रहूंगा
जय भारत …..जयते अखंड भारत…
आदर सहित
आपका जनसेवक राजबहादुर सिंह,
” रज्जू भैया” ????
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top